*इंदौर:-बाबा यादव*
जिला कलेक्टर कार्यालय में दो दिनों से सिंधी समाज के लोग भारी परेशान हेै। वे अपनी नागरिकता के लिए पूरे दस्तावेज के साथ पहुंच रहे और अधिकारियों के नहीं रहने के कारण पूरे दिन परेशान रहते है।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अजय देव शर्मा के कार्यालय में आने के बाद कहीं चले जाने से सिंधी समाज के लोग भारी परेशान है । उन्हे नागरिकता के लिए सौपे जाने वाले दस्तावेजों को प्रमाणित करने और अन्य खानापुर्ति के लिए परेशान होना पड़ रहा है। एडीएम आॅफिस में मैरिज रजिस्ट्रेशन एवं सिंधी समाज की नागरिकता के लिए आने वाले लोग दिन भर उनके इंतजार में बैठे रहे मगर वे नहंी आएं। केन्द्र सरकार द्वारा नियमों में शिथिलता करने के बाद सिंधी समाज के लोगोंने भारत की नागरिकता के लिए आवेदन किया था और उसके लिए उनके कार्यालय में बुजुर्ग एवं महिलायें पहुंची थी तो पता चला कि वे सुबह आए थे और कही चले गए है। जब एडीएम अजय देव शर्मा कको फोन लगाया गया तो उन्होने किसी का भी फोन नहीं उठाया। इधर सिंधी समाज में नागरिकता का काम टालने की वजह से आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …