*इंदौर:-बाबा*
शहर इन्दौर एक जहां न 1 का खिताब जीता है वही दूसरी हकीकत है कि निपानिया में रोड की परेशानी है 6 महीने पहले जो सीमेंट की रोड को खोदा गया ड्रेनेज के लिए जैसे ही बारिश चालू हुई तब लोग परेशान होने लगे तुलसी सिलावट अमन बजाज अजिताभ शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया तो रोड को लेवल करने का काम ज़ोन अधिकारी ने किया जैसे ही रोड का लेवल हुआ उसके दूसरे दिन नर्मदा लाइन वालो ने रोड फिर से खोद दिया जिसका काम L&T को दिया गया है लोगो का घुस्सा फुट पड़ा लोग विरोध में आ गए कि आप गर्मी में क्या कर रहे थे जब पहके खुदाई हुई तब क्यो नही नर्मदा लाइन डाली सरकार का पैसा भी बर्बाद किया और लोगो को आने जाने में परेशानी भी बढ़ गई है अभी तक 4 लोगो को फेक्चर हो चुका है और कई लोग कीचड़ से फिसल के गिर चुके है सभी निवासियों का निवेदन है कि काम बारिश तक रोक के चालू किया जाए
अजिताभ शर्मा प्रवक्ता जिला काँग्रेस कमेटी इंदौर