*इंदौर:-बाबा*
टैक्स और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सोमवार को चौथे दिन भी इंदौर समेत देशभर में लाखों ट्रकों के चक्के जाम रहे। इससे माल की आपूर्ति प्रभावित हुई है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस इंदौर (एआईएमटीसीके) के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि देशभर में ट्रकों के पहिए थमे रहे और करोड़ों रुपए के जरुरी माल का परिवहन नहीं हो सका! डीज़ल को जीएसटी के दायरे में लाने के साथ बैरियर पर हो रही वसूली को रोके जाने की मांग को लेकर यह हड़ताल चल रही हैं। अकेले मप्र में लगभग एक लाख ट्रक खड़े है।
ट्रक मालिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का चौथा दिन था। सरकार को प्रतिदिन डीजल से मिलने वाले करोड़ो रुपए के राजस्व की भी हानि हो रही है। वहीं प्रति ट्रक 4 से 5 हजार रुपए टैक्स की धनहानि हो रही है। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। संगठन के साथ 87 लाख ट्रक और 20 लाख बस और टेम्पो जुड़े हुए हैं। सरकार के साथ बातचीत विफल होने के बाद ट्रक मालिकों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। हालांकि, इस हड़ताल से दूध, सब्जी और दवा जैसे आवश्यक वस्तुओं पर भी पड़ा है। हड़ताल के चलते सब्जियों और घरेलू उपयोगी वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। जनता भी इस हड़ताल के कारण सभी सामान महंगे दाम पर खरीदने को मजबूर हो रही हैं। बताया जा रहा है कि अपनी मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टस वित्त मंत्रालय से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि हड़ताल आगे भी जारी रहेगी या नहीं!
सप्लाय रोकेंगे
सरकार की तरफ से इस हड़ताल को समाप्त कराने के अभी तक कोई ठोस उपाय नही हुए हैं। इधर हड़ताली संगठनों ने अति आवश्यक वस्तुओं का परिवहन भी कर बंद कर देने की चेतावनी दी है। हड़ताल के कारण सभी राष्ट्रीय और राजकीय हाइवे पर लगी ट्रकों की लंबी लाइन लगी है। सरकार के साथ हो रही बातचीत हुई विफल हो गयी हैं। ट्रक नहीं चलने से व्यापार व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …