*इंदौर:-बाबा यादव*
आंगनवाडिय़ों में कार्यरत कार्यकर्ताओं को पिछले दिनों राज्य शासन ने बढ़े हुए वेतन की सौगात दी है। अब उन्हें बालिकाओं के बीमा करने का काम भी सौंपा है। इस काम के बदले पोस्ट ऑफिस उन्हें अतिरिक्त वेतन प्रदान करेगा।
महिला बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले व संभाग में 17 हजार 206 कार्यकर्ताएं सेवारत हैं। ये कार्यकर्ताएं आंगनवाडिय़ों में सेवाएं दे रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने इनके वेतन में 2 से 5 हजार रुपए तक की वृद्धि की है। बढ़ा हुआ वेतन भी कार्यकर्ताओं को मिलने लग गया है। केन्द्र सरकार की ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ पोस्ट ऑफिस के माध्यम से संचालित हो रही है। इसमें 10 वर्ष तक की बालिकाओं का बीमा होता है। बीमित राशि 18 वर्ष की आयु में बालिका के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। दो दिन पहले पोस्ट आफिस ने महिला बाल विकास विभाग के तत्वावधान में चिडिय़ाघर में योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया था। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की थी। योजना का लाभ घर-घर पहुंचाने आंगनवाड़ी की कार्यकर्ताओं की मदद ली जाएगी। कार्यकर्ताओं को बीमा कराने के मान से मानदेय दिया जाएगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …