*इन्दौर:-बाबा यादव*
आखिर हो ही गई पार्षद की किरकिरी राऊ भारतीय जनता पार्टी वार्ड 15 के स्थानीय समिति के अध्यक्ष व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला संयोजक डॉक्टर डी पी मिश्रा राऊ द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में वहां के कांग्रेसी पार्षद सोलंकी जब कार्यक्रम को बिगाड़ने भाजपा के मंच पर चढ़े और माइक जबरन छिनने लगे तब संचालन कर रहे भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अतुल ज्वाला में उन्हें माइक देने मना कर दिया एवं कार्यक्रम से जाने को कह दिया परंतु पार्षद विवाद करने के लिए अड़े रहे तब ज्वाला ने उन्हें लताड़ते हुए समझाईश दी की आप जब कार्यक्रम करते है तब हम बेगैर आमंत्रण नहीं आते है । मंच पर नगर परिषद के अध्यक्ष शिव डिंगु , भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री घनश्याम नारोलिया जी , हेमचंद्र मित्तल जी ,डॉ डी पी मिश्रा , कय्यूम भाई टेलर, विजय पाटीदार, बब्बू चौधरी,इरफान मंसुरी, सचिन गोरे जी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता बैठे थे जिन्होंने पार्षद की हरकत को गलत बताते हुए भाजपा के कार्यक्रम में उनके आने का विरोध किया वहां उपस्थित जनता ने भी पार्षद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब आप कार्यक्रम करते हैं तो आप किसी को नहीं बुलाते हैं आज भाजपा के कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम को बिगाड़ने का आपको कोई अधिकार नहीं है परस्पर विरोधी विचारधारा के राजनीतिक कार्यकर्ता को एक दूसरे के मंच पर आने का कोई अधिकार नहीं होता कांग्रेसी पार्षद सोलंकी की इस हरकत से मंचस्थ भाजपा नेताओं एवं जनता में आक्रोश व्याप्त हुआ अपनी इस हरकत के बाद सोलंकी को कार्यक्रम से उल्टे पांव लौटना पड़ा । गौर तालाब है कि इस वार्ड में मुस्लिम समाज का बहुल है और यहां से नगर परिषद अध्यक्ष श्री शिव डिंगू भारी वोटो से जीते थे इसी वजह से कांग्रेस और उसके पार्षद को यह बात हजम नही होती और वो समय समय पर भाजपा और डिंगू के खिलाफ हरकत करने से बाज नही आते । इस अवसर पर डिंगू ने बताया कि उन्होंने वार्ड की 25 साल पुरानी ड्रेनेज समस्या का निराकरण करवाते हुए इस काम का टेंडर शासन से पारित करवा लिया है और जल्द काम शुरू हो जाएगा , साथ ही बरसो पुरानी सुवर समस्या का भी समाधान करवा दिया है । साथ ही डिंगू ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कुछ ही दिनों में बगीचे में शेड निर्माण करवा कर वार्ड को बड़ा तोहफा नगर परिषद देगी । मंच पर वार्ड के वरिष्ठ हाजी अब्दुल खालिक सहाब , हाजी अब्दुल यासीन साहब , डॉ. शफीक साहब , हाजी अब्दुल मजीद साहब को शाल श्रीफल से सम्मान किया गया । अतिथियों और वार्ड के सभी वरिष्ठ लोगो का सामान शाबिर मौलाना , हुसैन समोदी , इमरान तलवार , ताहिर वारसी , सोनू सोनकर ने किया । आभार पूर्व पार्षद सुनील यादव ने माना ।
Home / मध्य प्रदेश / बीजेपी के कार्यक्रम में बिन बुलाए कांग्रेसी पार्षद की हो गई किरकिरी। मंच पर चढ़ कर माइक छिनने की की कोसिस धक्के दे कर उतार दिया मंच से
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …