*इंदौर:-बाबा यादव*
प्रदेश की मतदाता सूची की गडबडी के आरोपों से घिरे निर्वाचन आयोग ने अब विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी सक्रियता दिखाना शुरू कर दी है। आयोग के निर्देश पर राज्य निर्वाचन कार्यालय ने चुनावों के दौरान उपयोग की जाने वाली सारी तकनीकियों को मजबूत करने का अभियान शुरू कर दिया है। प्रदेश कार्यालय द्वारा राज्य में उपयोग होने वाली ईवीएम मशीनों सहित मतदान केन्द्रों की समीक्षा को जोर दिया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश भर के उन निर्वाचन और निर्वाचन अधिकारियों को इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ट्रेनिंग देने की योजना बनाई है। इवीएम और वीवीपैट मशीनों को लेकर आने वाली शिकायतों को कैसे निपटाए और मशीन के खराब होने उसे कैसे चालू किया इसकी जानकारी दी जा रही है। प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण लेने के बाद इस अभियान को जिला स्तर पर चलाया जाएगा और उन लोगों अधिकारियो और कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा जो आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव को संपन्न कराएंगे।
आयोग के पदाधिकारियों ने मतदाता सूची के विवादों को भूल कर मतदान केन्द्रों की समीक्षा करने के भी आदेश जारी किए है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने पहले से ही मतदान केन्दों के नम्बर सहित किस भवन में स्थित है उनकी सूची तैयार कर ली है। आयोग के समक्ष केन्द्रों ओर भवनों की जानकारी देने के बाद संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की समीक्षा की जाएंगी। वैसे इंदौर में पिछल दो चुनावों में जिन केन्द्रों को अति संवेदनशील माना था वहां पर किसी भी प्रकार की कोई गडबडी सामने नहीं आई है इसलिए उन केन्द्रों को अति संवेदनशीलता से बाहर रखे जाने की संभावना भी जताई जा रहीं है।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सक्रिय पेंडिग सूची विवादों को भूलकर ईवीएम, मतदान केन्द्रों पर नजर
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …