*सांवेर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी से दावेदारी में कोई भी पीछे नहीं हट रहा*
*झांझोट को उपचुनाव नहीं लड़ना, हवाबाजी के लिए नाम चलाया!*
बाबा
इंदौर। सांवेर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी से दावेदारी में कोई भी पीछे नहीं हट रहा। ऐसे ही एक दावेदार है मुकेश झांझोट उर्फ ‘पंछी’ जिन्हें चुनाव नहीं लड़ना, पर अपना नाम सुर्खियों में लाने के लिए दावेदारी दिखा रहे हैं। वे न तो कभी सांवेर विधानसभा में जनता के बीच नजर आए और न उपचुनाव लड़ने के प्रति गंभीर हैं। लेकिन, कांग्रेस पर दबाव बना रहे है। वे निर्दलीय भी खड़े होने की बात कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ करने की ‘पंछी’ में हिम्मत नहीं लग रही। यदि ऐसा होता भी है, तो इससे कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान नही होगा। उन्हें देखकर लगता है कि वो बस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे है। मुकेश झांझोट ने अभी तक कोई चुनाव नही लड़ा और वे सांवेर उपचुनाव में अपनी दावेदारी दिखाते नजर आ रहे है। लेकिन, मौजूदा हालात को देखकर ऐसा कही भी नजर नही आ रहा कि झांझोट को कांग्रेस अपना दावेदार चुनेगी। क्योंकि, कांग्रेस के सभी बड़े नेता तो प्रेमचंद गुड्डू के साथ ही नजर आ रहे है। झांझोट अपने आपको अरुण यादव का नजदीकी बताते हैं और इसी आधार पर सांवेर उपचुनाव में दावेदारी ठोंकने की कोशिश भी की थी। लेकिन, बताते हैं कि वे सांवेर गए और न वहाँ के नेताओं ने उनका नाम चलाया है।