*इंदौर:-बाबा यादव*
आज रात से आपके टेलीविजन पर एक डायन हर रोज आएगी और अपने डरावने अंदाज में दर्शको को डराती नजर आएगी। ये हम नही कह रहे बल्कि ये बात पिछले कई दिनों छोटे पर्दे पर चर्चित है। क्योंकि भोजपुरी सुपर स्टार और बिग बॉस फेम डायन के रूप में नजर आएगी। ‘नजर’ नामक टीवी सीरियल में भोजपुरी एक्ट्रेस अपने लुक को लेकर चर्चाओं में जहां इस सीरियल में पैर उल्टे होंगे और पलक झपकते ही उनकी चोंटी कई ऐसे कारनामे कर दिखायेगी जो आपके डर को चरम सीमा पर ले जा सकती है।
जानकारों के मुताबिक नजर नामक नया सीरियल स्टार प्लस पर रोज रात 11 बजे से प्रसारित होगा हालांकि इसका समय पहले रात 8 बजकर 30 मिनिट लेकिन किन्ही कारणों से समय मे बदलाव कर दिया गया है। और इसकी कहानी एकता कपूर की मूवी एक थी डायन से प्रेरित होगी। सीरियल के प्रोमोज में मोनालिशा बेहद ही खूबसूरत अंदाज़ में सामान्य तौर पर नजर आएगी लेकिन देखते ही देखते उनकी खूबसूरती डायन में तब्दील हो जाएगी। सीरियल में कई एक्टर हर्ष राजपूत और नियति फ़तनानी लीड कैरेक्टर में होंगे जिन पर डायन की नजर होगी। फिलहाल, टीवी सीरियल के इतिहास में पहली बार कोई खूबसूरत डायन सामने आएगी जो अचनाक रूप बदलकर अपनी नजर लगाएगी। स्टार प्लस के हॉरर शो को कितनी सफलता मिलेगी ये तो वक्त बताएगा लेकिन ये तो पक्का है कि आज से हर रात डायन और उसकी नजर आपकी टीवी स्क्रीन पर होगी ऐसे में फैसला आपका होगा कि आप डायन की नजर से बचना चाहते है या नही ?
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …