*इंदौर:-DNU,*
बहुचर्चित कविता रैना हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराए जाने को लेकर हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में लगाई याचिका पर हाईकोर्ट ने खुद आदेश से इंकार किया है। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई जाँच का आदेश सरकार दे। हाईकोर्ट ने याचिका लगाने वाले वकील को सरकार को केस की री-प्रेजेंटेशन करने को कहा है। अब सरकार को तय करना है कि वह मामले की जाँच सीबीआई से करवाएगी या नहीं?
करीब दो पहले 24 अगस्त 2015 को तीन इमली चौराहे के नाले में कविता रैना का शव दो बोरो में बंद 6 टुकड़ों में मिला था। मामले की जाँच करते हुए पुलिस ने 100 दिन बाद कविता की हत्या के आरोप में महेश बैरागी को गिरफ्तार किया था। लेकिन, कोर्ट में पुलिस महेश को आरोपी सिद्ध नहीं कर सकी और कोर्ट ने उसे निर्दोष पाते हुए बरी कर दिया था। महेश के बरी होने के बाद महेश के ही वकील चम्पालाल यादव ने कविता के हत्यारों को पकड़ने के लिए मामले की जाँच सीबीआई से करवाने को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई थी। इस याचिका पर कोर्ट ने आदेश दिया है कि सीबीआई जाँच के आदेश देने का सबसे पहला हक़ प्रदेश सरकार को है। ऐसे में वह प्रदेश सरकार से मामले की सीबीआई जाँच करवाने की मांग करते हुए उनके सामने री-प्रिजेन्टेशन दे। इसके साथ ही कोर्ट ने मप्र पुलिस के डीजीपी से अपेक्षा की है कि वह इस संबंध में निचली कोर्ट द्वारा अपने फैसले में दिए गए निर्देश के अनुसार इस केस की विवेचना करे। मामले की जाँच में लापरवाही बरतने और गलती करने वाले पुलिस अफसरों पर डीजीपी कारवाई करे। अब मामला सरकार के पाले में है, कि यदि सरकार इस पर फैसला नहीं लेती है तो यादव एक बार फिर हाईकोर्ट जा सकते है। सरकार के इनकार के बाद हाईकोर्ट मामले की सीबीआई जाँच के आदेश दे सकता है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …