*इंदौर:-बाबा यादव*
मुंबई के फ़िल्मी सितारों का इतना क्रेज रहता है कि लोग आसमान पर चढ़कर उन्हें देखने और महसूस करने के चक्कर में कुछ भी कर सकते है। कुछ ऐसा ही नजारा आज इंदौर में देखने को मिला। यहां फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ एक ज्वेलरी शो रूम के शुभारंभ समारोह में पहुंची। कैटरीना के अंदर पहुंचते ही उनके फैंस बड़ी संख्या में बाहर एकत्रित जमा हो गए। इंद्रप्रस्थ टॉवर से हाईकोर्ट चौराहा तक जाम लग गया। बड़ी संख्या में लोग कैटरीना की एक झलक पाने के लिए पागलपन की हद तक पहुंच गए जिसके चलते कैटरीना के सुरक्षा गार्डों के चेहरे पर बल पड़ते दिखाई दिए। कैटरीना एमजी. रोड़ के जिस शो रूम पर थी वहां भीड़ में जमकर धक्का-मुक्की भी हुई! भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। कैटरीना कैफ जितनी देर मौजूद रही, उतनी देर सड़क के रास्ते जाम रहे , कैटरीना ने भी अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया वही इंदौर में वो सेल्फी लेती ही नजर आई।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …