विमल फौजी
देपालपुर -नगर में भी इन दिनों चमन चौराहा से खाड़ी वाला टर्न दुर्घटना का सबब बनता जा रहा है क्योंकि यहां पर करीब 8 साल पूर्व बना सीसी रोड का एक हिस्सा नीचे बैठ जाने की वजह से आए दिन वाहन चालक फिसल कर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं ।आसपास रहवासियों ने बताया कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता कि आठ से 10 बार यहां पर मोटर सायकिल फिसलकर वाहन चालक घायल हो रहे हैं ।नगरीय प्रशासन नगर के इस व्यस्तम टर्न वाले इस मार्ग पर डामर से रोड को समतल करवा दें या फिर उस पर थोड़ा सा बारिश के वक्त सीमेंट कंक्रीट का माल करा दें ताकि रोजाना हो रहे हादसे रुक सके।
Check Also
देपालपुर का बनेडिया तालाब सूखा सोयाबीन की बोवनी हुई ख़राब
Spread the love *इंदौर:-बाबा* बनेडिया तालाब बारिश के मौसम में भी सूखे की मार झेल …