*इंदौर:-बाबा यादव*
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 का शुभारंभ किया गया है। सीईओ जिला पंचायत नेहा मीणा ने बताया कि स्वतंत्र संस्था के माध्यम से स्वच्छता आधारित सर्वे कर पूरे देश मे जिलो की रैंकिंग की जाएगी। यह उसी तरह किया जाएगा जिस तरह से शहरी स्वच्छता की रैंकिंग की गई है। टॉप जिले एवं राज्य को 2 अक्टूबर, 2018 को केंद्र सरकार सम्मानित करेगी।
सर्वे हर जिले से रेंडम आधार पर पंचायतों (गांव) का चयन किया जाेगा। सर्वे में प्रत्यक्ष अवलोकन में हर स्कूल, आंगनवाड़ी, हेल्थ सेंटर, हाट, धार्मिक स्थल एवं अन्य सामुदायिक स्थल देखे जाएंगे। सिटिज़न फीडबैक-विलेज मीटिंग, ग्रुप डिस्कसन, वैयक्तिक चर्चा,एप्प के माध्यम से लिया जाएगा। सर्विस लेवल प्रोग्रेस का आंकलन भी किया जाएगा। उपरोक्त तीनों स्तर पर अंक का निर्धारण किया गया है। सीईओ ने अधीनस्थ अमले को निर्देश दिए है कि सामुदायिक स्थलों की साफ-सफाई कराई जाए। अभियान के बारे में लोगो को बताया एवं स्वछता के बारे में जागरूक करें। गांवो में प्रचार-प्रसार गतिविधियों करें। घरों के आसपास साफ-सफाई एवं इनके तरीकों का अवलोकन किया जाएगा। सर्वे कार्य 1 अगस्त से 31 अगस्त, 2018 के मध्य किया जाएगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …