*इंदौर:-बाबा*
बारिश को देखते हुए निगम तालाबों के गहरीकरण के साथ उनकी चैनलों की सफाई में तेजी से जुट गया है। छोटा बिलावली तालाब चैनल की सफाई का काम इसी सप्ताह हो जाएगी। इसमें एक पोकलेन मशीन को 24 घंटे के लिए लगाया गया है। बिलावली तालाब में पानी पहुंचाने वाली राव बिलावली चैनल की सफाई का काम भी शुरू कराया गया है। यह चैनल 6.30 किलोमीटर लंबी है। इस चैनल के क्षेत्र में जहां भी अतिरिक्त बारिश होती है, उस पानी को इस चैनल के माध्यम से बिलावली तालाब में भिजवाया जाता है। अब तक डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र की सफाई हो गई है। जलकार्य समिति प्रभारी बलराम वर्मा ने बताया कि इस काम को इसी सप्ताह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस काम के हो जाने से बारिश के मौसम में बिलावली तालाब लबालब हो जाएगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …