Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / डकैती की योजना बनाते कंजर गिरोह गिरफ्तार
IMG-20180820-WA0017

डकैती की योजना बनाते कंजर गिरोह गिरफ्तार

Spread the love

डीएनयु टाइम्स (इंदौर )

दिनांक 20 अगस्त 2018
       पुलिस थाना बेटमा पर दिनांक 19.08.18 कि रात्रि मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि महू नीमच रोड धोली पुलिया के पास खण्डरनुमा ढाबे के अंदर 5-6 व्यक्ति बैठ कर डकैती की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचकर, दबिश दी जाकर आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ करनें पर आरोपियों ने अपना नाम 1.गोरिया पिता तेजू हाडा जाति कंजर उम्र 45 साल नि.ग्राम उखेडिया थाना औघोगिक क्षेत्र जिला रतलाम, 2 शकिल पिता अजीज खान जाति पठान उम्र 26 साल नि.37, स्टेशन रोड गुरुनानक मोहल्ला जावरा जिला रतलाम, 3 संतोष उर्फ संजू पिता मोहनलाल सिसौदिया जाति कंजर उम्र 35 साल नि.ग्राम राजाखेडी थाना औघोगिक क्षेत्र जिला रतलाम,  4 बादल पिता मुंशी हाडा जाति कंजर उम्र 27 साल नि.ग्राम उखेडिया थाना औघोगिक क्षेत्र जिला रतलाम,  5 अमित पिता हरिओम शर्मा जाति ब्राम्हण उम्र 27 साल नि.ग्राम तुकवाबट तहसील/जिला काशगंज उत्तरप्रदेश हाल मुकाम 02, कृष्णा कालोनी जावरा जिला रतलाम का होना बताया। पुलिस पूछताछ करनें पर आरोपियों ने जावरा से टवेरा गाडी मे बैठ कर महू नीमच रोड पर डकैती डालने के लिये आना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से एक देशी कट्टा मय जिंदा राउण्ड, एक तलवार, एक फालिया, दो बांस कि लाठियां जप्त की गई है। आरोपीयो के विरुद्ध पुलिस थाना बेटमा पर अपराध धारा 399,402 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
  पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियो से प्रारंभिक पूछताछ करनें पर बताया कि थाना बेटमा में अलग अलगस्थान से विगत एक डेढ माह मे क्रमशः 36 एवं 21 बकरे/बकरिया एवं इन्दौर जिले के विभिन्न गोट फार्म हाउसो से बकरा-बकरी चोरी करना बताया, जिन्हे ये आगामी बकरीद के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए, भारी मुनाफा कमाने के लिये चोरी कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशो से अन्य वारदातो के सबंध मे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये आरोपी शातिर बदमाश है, जिनके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें आरोपी बोरिया कंजर के विरुद्ध 08 अपराध, आरोपी संतोष कंजर के विरुद्ध 12 अपराध, आरोपी बादल कंजर के विरुद्ध 03 अपराध, आरोपी शकील के विरुद्ध 03 अपराध, आरोपी अमित शर्मा के विरुद्ध 03 अपराध पंजीबद्ध है।
 उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिह  सिसोदिया, उनि बिहारी सावले, उनि वरसिह खडिया, पीएसआई मनीष माहौर, पीएसआई आशीक हुसैन, सउनि हेमसिह सिसोदिया, प्रआर.344 श्रवणसिह, प्रआऱ. 220 रामप्रसाद, वरि. आर.813 देवक़रण, आर.3000 ज्ञानेन्द्र, आर.1208 शेलेन्द्र, आर.3287 शिवा, आर.3785 कमलेश, आर.887 रवि तिवारी की सराहनीय भूमिका रही ।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *