*दांगी का दम्भ पार्षद नेताओ को छोड़ कर दिया ऐसा काम की जन्ता ने दिया कुछ ऐसा सम्मान*
*संजू बाबा यादव*
कालोनी निवासी जुगनू जी उर्फ रानू ने बताया कि बृजनयनी कालोनी के लिए बने मसीहा दुःख सुख में हर वक्त खड़े होकर हर तरह की लड़ाई लड़ते हैं और कालोनी के हक के लिए किसी भी हद तक जूझ जाते है हमारे भाई श्री रवी दांगी जी निवासी श्री कृष्ण एवनयू फेस वन का बृजनयनी कालोनी के सभी रहवासी भाई और बहनों ने बहुत बहुत धन्यवाद दिया और उनकी सच्ची लगन से निस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए सभी रहवासी मे दौड़ी एक खुशी की लहर कालोनी को काफ़ी समस्याऔ से राहत भी दिलाई सो हमारे भाई रवी दांगी जी के बृजनयनी कालोनी में अभी तक के कार्य बिन्दु कुछ इस प्रकार है
1) बृजनयनी कालोनी के गार्ड में लगाने के लिए 600 फिट ग्रीन मैटिग दी।।
2) बृजनयनी कालोनी में 15 बिजली के पोल लगवाए ।।
3) बृजनयनी कालोनी के गार्ड में मंत्री श्री जीतू पटवारी जी के द्वार बोरिंग करवाई ।।
4) बृजनयनी कालोनी के गार्ड में 30 से 35 डम्पर मिट्टी डलवाई ।।
5) बृजनयनी कालोनी के गार्ड में निर्माण कार्य के लिए 6 से 7 डम्पर गिट्टी बोल्डर डलवाए ।।
6) बृजनयनी कालोनी के गार्ड में चबूतरा बनाने के लिए विधायक निधि से 15000/- की नगद राशि दिलवाई ।।
7) कॉलोनी में लाईटें भी लगवाई
9) गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे रहवासीओ को धर धर पानी टैंकर द्वारा पहुंचाया ।।
8) हाल ही में चेंबर के पानी का रोड पर फ़ेल रहे गन्दे पानी की समस्या से जूझ रहे रहा वासियों को राहत दिलवाई ।। इसके लिए फिर से रवी दांगी जी का बहुत बहुत धन्यवाद