*इन्दौर:-बाबा*
थाना क्षेत्रों में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर
थाना क्षेत्र में बदमाशों पर नकेल कसने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायणचारी
मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिध्दार्थ बहुगुणा तथा अति , पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा एस के एस तोमर दवारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना
प्रभारी अन्नपूर्णा डी एस रावत को आदेशित किया गया ।
जिस पर पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर मुखबिर की सूचना एवं प्राप्त कॉल डिटेल के आधार पर थाना इंचार्ज प्रभारी अन्नपूर्णा उप निरी
डी एस रावत के आदेशानुसार सउनि राजेन्द्र कुमार , प्रभार 2983 लाखनसिंह एव प्रभार 1603 उदयभान को तत्काल ग्राम पिवड़ाय थाना खुर्दूल इंदॉर रवाना किया गया जहां पर संदिग्ध मोबाईल धारक जितेन्द्र चौहान पिता तेजराम चौहान 27 साल निवासी ग्राम पिवड़ाय थाना खुईल इंदौर का मिला
जिससे एक मोबाईल ऑप्पो एफ1एस थाना अन्नपूर्णा के चोरी के अपराध का पाया जाने से जप्त
कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी दिनेश उर्फ टिका सोनी पिता रमेशचंद सोनी नि. द्वारिकापुरी इंदौर से मोबाईल से लेना बताया जिसपर आरोपी दिनेश को पकड़ा व उसके कब्जे से एक चोरी का सोनी वायो कंपनी का लेपटाप जप्त किया जो थाना अन्नपूर्णा के अपराध का होने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दोनो आरोपियों से मोबाईल व लैपटाप कीमती 15000 रू का जप्त किया जिनसे अन्य चोरी के संबंध में भी पूछताछ की जा रही
उक्त कार्यवाही में याना इंचार्ज प्रभारी अन्नपूर्णा उप निरीडी एस रावत के आदेशानुसार
सति राजेन्द्र कुमार प्रजार 2983 लाखनसिंह एवं प्रचार 1603 उदयभान की सराहनीय भूमिका
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …