DNU इंदौर। बाबा
नशे की लत ने एक युवक को कारोबारी होने के बजाय चोर बना दिया। वह सूनसान मकानों या संस्थानों से लोगों के मोबाइल चुरा कर बाजार में बेच देता था और जो पैसा मिलता था उससे नशा करके अपने को संतुष्ट करता था। नशे की लत ऐसी लगी कि वह अब हवालात में है।
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में मोबाइलों की चोरी होने की बढती वारदातों को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने मुखबीर तंत्र को मजबूत किया तो पता चला कि एक कपडों की मार्केटिंग करने वाला युवक लोगों के घरों से मौका पाकर मंहगे मोबाइल चुराकर ले जाता था और उन्हे बाजार में बेच देता था। पुलिस ने सूचना के आधार पर संदेही रितेश सोनी पिता रमेश चंद्र सोनी उम्र-26 साल निवासी-61 ए द्वारकापुरी को पकडा । आरोपी रितेश ने पुलिस टीम को बताया कि वह जैन क्रियेशन (धर्मेश जैन निवासी राजेन्द्र नगर इन्दौर) के यहाँ पर कपड़ों की मार्केटिंग का काम करता है। आरोपी ने बताया कि उसने शांतिनाथपुरी से संतोष सेवानी से मोबाईल चुराया था। बाद आरोपी ने एक अन्य मोबाईल सेमसंग कंपनी का रिलेक्स गार्डन के पीछे से चुराया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर और पूछताछ की तो उसने एक और मोबाइल चुराना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अभी तक चोरी के तीन मोबाईल फोन बरामद किए हैं। आरोपी पूर्व में भी थाना द्वारकापुरी में चोरी के अपराध में बंद हो चुका है तथा आरोपी पाउडर, गांजा, चरस और शराब जैसे नशीले पदार्थो का सेवन करने का आदी है जिससे चलते वह अपनी नशे की लत को पुरा करने के लिए मोबाईल चुराता था। आरोपी नशे की सामग्री कहां-कहां से लाता है ? इस संबंध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ कर रही हैं।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …