इंदौर।
पुलिस महकमें को लेकर कहावत है कि वे ईमानदारी से काम करे तो कम स्टाफ से अच्छे परिणाम सामने आ सकते है । मगर पुलिस अब हर मामले को टालने में विश्वास रखती है। महू और इदौर के आसपास चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य पुलिस की पकड़ से दूर थे मगर लोगों ने पकडकर पुलिस के सुर्पुद कर दिया।
धार से आकर इंदौर महू और आसपास के ग्रामीण इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह की दहशत से पूरा महू ओर डोगरगांव के लोगों की नींद उड गई थी। ग्रामीणों को यह पता नहीं चलता था कि चोर कब आते और क ब सारा सामान बटोरकर चल देते है। पुलिस को लगातार शिकायत की जाती है और पीडितों की ओर से रिपोर्ट दर्ज होती है लेकिन चोर पुलिस के हत्थे नही चढ रहे थे। ऐसे में लोगों ने खुद ही पुलिसिया भूमिका निभाई और चोरों को पकडने के लिए लगातार घेराबंदी की।
ग्रामीणों की लगातार घेराबंदी के चलते गवली पलासिया के ग्रामीणों ने बीती रात को आंनद नगर कालोनी में गणश पटेल के घर में धावा बोलने वाले बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। इस बीच एक बदमाश भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने जिन दो बदमाशों को धरदबोचा उनके पास हथियार थे। ग्रामीणों ने चोर गिरोह के दोनों सदस्यों को पकडने के बाद डोगरगांव पुलिस चौकी में तैनात पुलिस के सुर्पुद किया। बताते है कि पकड़े गए नकबजन बांग टांडा धार के रहने वाले है। इधर पुलिस ने हिरासत में लिए गए गिरोह के सदस्यों से पूछताछ जारी रखी है ताकि उनके साथियों और कितनी वारदाते की है इसका खुलासा हो सकें।
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …