*इंदौर:-बाबा*
पुलिस की ‘वी केयर फॉर यू’ टीम ने दो युवतियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, उनको परेशान करने वाले दो परिचित मनचलों को गिरफ्तार किया है। एक मामला परदेशीपुरा का है दूसरा जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है। दोनों को पकड़कर संबंधित थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने आवेदन देकर जानकारी दी थी कि मैं प्रायवेट कंपनी में जॉब करती हूं। मेरा पूर्व परिचित मित्र विक्रम मेरे मोबाइल पर कॉल व मैसेज कर मुझे परेशान कर रहा है। विक्रम और मैं पहले एक ही कंपनी में काम करते थे, हमारे बीच शादी तक की बात हुई थी। विक्रम के मना करने पर, मैंने उससे बातचीत करना बंद कर दी। अब मेरी शादी अन्यत्र पक्की हो चुकी है, तो विक्रम मेरे चरित्र को लेकर अनर्गल प्रचार कर रहा है और मेरे मंगेतर व परिवार को बरगला रहा है। वो आए दिन मेरा पीछा भी कर रहा है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ‘वी केयर फॉर यू’ की पुलिस टीम द्वारा विक्रम पिता आर.आर. अमरजी को पकड़कर अग्रिम कार्रवाई के लिए परदेशीपुरा पुलिस के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक विक्रम ने पूछताछ पर बताया कि मैं जिला पन्ना का रहने वाला हूं और मेरे पिताजी रिटायर्ड गर्वमेंट कर्मचारी है। विक्रम ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षो से इंदौर में रह रहा है, उसने इंदौर से ही एमबीए किया है और वर्तमान में पीएससी की तैयारी कर रहा है। उससे पूछताछ जारी है।
दूसरा मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक स्कूली छात्रा ने शिकायत की थी कि मेरा पूर्व परिचित अजय जाट मैं पिछले चार साल से जानती हूं, पूर्व में हमारा पड़ौसी रह चूका है। वो फ़ोन करके मुझ पर दोस्ती के लिए दबाव बना रहा था। मेरे मना करने पर उसने मुझे तथा मेरे परिवार को फोन पर जान से मारने और तेजाब डालने की धमकी दी। साथ ही आते-जाते समय वो मेरा पीछा करके मुझे परेशान कर रहा है। कॉलेज में जाकर मेरी बहन के चरित्र को लेकर भी बातें करता है। इसकी इन हरकतों के कारण मेरे पिताजी ने तीन मकान बदल लिए, फिर भी अजय मुझे परेशान कर रहा है। इस शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने अजय जाट पिता कैलाश जाट को पकड़कर पुलिस थाना जूनी इंदौर के सुपुर्द किया है। अनावेदक अजय जाट ने पूछताछ पर बताया कि मैं 12 वीं पास हूं और वर्तमान में शेयर मार्केट का काम करता हूं, मेरे पिताजी रियल स्टेट का काम करते है। अजय जाट ने बताया कि आवेदिका और वह पूर्व में पड़ौसी थे, इसी दौरान आवेदिका का मोबाइल नंबर उसके पास आ गया! जब उक्त छात्रा ने बात करना बंद कर दिया, इसलिए उसने उसका पीछा किया।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …