*इंदौर:-बाबा*
प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार आदोलनों की आवाज बुलंद हो रही है। इन्हीं आदोलन की राह में एक और संगठन ने ऐसे समय पर मैदान सम्भाला है जब प्रदेश के मुखिया ने जन आर्शिवाद यात्रा निकाली है। बिरसा ब्रिगेड के नाम से मैदान में आए संगठन ने अपनी ताकत दिखाने के लिए पीडित, शोषित, बेरोजगार और छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर हल्ला बोल अांदोलन किया । और मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन देकर 21 सूत्रीय मांगों को हल करने की बात सामने रखी।
प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए चुनावी घोषणा पत्र में जो बाते शामिल की गई थी वह पूरी नहीं हो पाई है। सरकार को तुरंत प्रदेश के बेरोजगारों और युवाओं की समस्या को हल करना होगा। यहीं नहीं शिक्षित छात्र-छात्राओं की समस्याओं के साथ एक लाख से अधिक रिक्त पडे बैकलांग पदों की पूर्ति करने के लिए भर्ती प्रक्रिया को प्रांरभ किया जाएं। कुछ ऐसी ही मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आदोलन करने वालों में बिरसा बिग्रेड ने मैदान सम्भाला है । बिग्रेड के आंदोलन में जो 21 मांगे रखी गई है उससे लगता है कि युवा वर्ग जो भाजपा के लिए लाभकारी था वह नुकसान दायक हो सकता है।
बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद मुझाल्दा के नेतृत्व में सभी वर्ग के युवाओं ने कमीश्नर कार्यालय पर प्रदेश न कर अपनी ताकत का एहसास दिला दिया है। आंदोलन के दौरान बिग्रेड ने सरकार के सामने अपनी जो मांगे रखी है उनमें 1 लाख से अधिक रिक्त बैकलॉग पदों पर विभागवार शीघ्र भर्ती की जाए। नौकरी में जातिगत इन्टरव्यू बंद हो। प्रदेश की स्थानीय परीक्षाओं में अन्य राज्यों के अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित कोटा कम से कम (2 से 5%) किया जाए। राजस्व, गृह, वन, सिंचाई विभाग , नर्मदा विकास प्राधिकरण , मत्स्य, स्वास्थ्य, पंचायत, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, आयुष, पुलिस, होमगार्ड, ग्रामीण यांत्रिकी , कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, वाणिज्यिक कर, आयकर, विद्युत कंपनी, जल संसाधन, खनिज, श्रम, तकनीकी शिक्षा, उद्योग, परिवहन, रोजगार, महिला बाल विकास विभाग आदि के प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों का विज्ञापन निकाल कर भर्ती की प्रक्रिया को पूरी की जाएं।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …