*लोकसभा सत्र में सांसद ने अतिव्रष्टि से बर्बाद हुई फसलो को लेकर किसानों को उचित मुआवजे की मांग रखी*
*विजय पाटिल:-*
खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल ने बुधवार को लोकसभा सत्र के दौरान क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा होने के कारण बर्बाद हुई फसलो को लेकर लोकसभा स्पीकर के समक्ष किसानों को उचित मुआवजे की मांग को लेकर अपनी बात रखी । सांसद ने कहा कि क्षेत्र में किसानो को जो नुकसान हुआ है उसका राज्य सरकार द्वारा व्यवस्थित सर्वे व मूल्यांकन नही करने के कारण आज तक उनको उचित मुआवजा नही मिला है । जिससे की किसानो के सामने परेशानियां खड़ी हो गयी है । बुधवार को सांसद ने सदन में लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से आग्रह किया कि क्षेत्र के किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ शीघ्र ही दिलवाया जाए ताकि क्षेत्र के किसान वंचित न हो । इस दौरान जिला संयोजक कुलदीपसिंह चौहान कार्यसमिति सदस्य छतरसिंह मण्डलोई विक्रम ठाकुर माँगनिया किराड़े पंडु जैन प्रेमसिंह सिसोदिया राजेश मण्डलोई श्रीखण्डी अशोक जायसवाल दीपक मालवीया धर्मेंद्र मण्डलोई आदि ने सांसद द्वारा लोकसभा में किसानों के हित में उठाये गए मुद्दे पर आभार व्यक्त किया ।