*इंदौर:-संजय बाबा यादव*
शहर से महज कुछ ही दूरी बेटमा थान अंतर्गत रविवार रात दिल दहला देने वाली घटना घटित हो गई।बेटमा थाना क्षेत्र में देर रात नकाबपोश बदमाशों ने एक थोक किराना व्यापारी को निशाना बना कर आठ लाख रुपए की लूट को बेहरहमी पूर्वक अंजाम दिया। बताया जा रहा है के आरोपी लुटेरे काले कपड़े और स्कार्फ मुंह पर बांधकर किराना व्यापारी का उसी के घर के सामने इंतजार कर रहे है थे। जैसे ही व्यापारी घर पहुंचा तो उस पर बदमाशों ने हमला बोल दिया और आठ लाख रूपए लूट लिए। इस दौरान लुटेरों ने पिता और पुत्र की हत्या को भी अंजाम दे दिया। बेटमा पुलिस के मुताबिक घटना कल रात साढ़े 10 बजे लाइफ सिटी कालोनी की है। यहां रहने वाले विंध्याचल गुप्ता 47 साल अपने पुत्र संदीप गुप्ता 23 साल और पिता सुदामा गुप्ता 70 साल के साथ स्कार्पियो गाड़ी से घर पहुंचे थे। विंध्याचल गुप्ता की सागौर कुटी में किराना दुकान है और वे थोक व्यापारी हैं। जैसे ही तीनों लोग स्कार्पियो से घर पहुंचे तभी घर के बाहर काले कपड़े पहने तीन बदमाश मुंह पर रुमाल बाध कर उन पर टूट पड़े। हमलावरों के हाथ में चाकू, तलवार थी जिन्होंने तीनों को लहुलहान कर दिया। घटना के बाद तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां विध्यांचल गुप्ता और बेटे संदीप गुप्ता की मौत हो गई। वही घायल सुदामा गुप्ता को इलाज के लिए गम्भीर हालत में चोइथराम अस्पताल भेजा गया। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है सरगर्मी से हत्यारो की तलाश में जुट गई है।