Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / कोर्ट के निर्देश पर भी प्रचीति सूरी का पासपोर्ट नहीं बनाया। पासपोर्ट अधिकारी को कोर्ट हाजिर होने के आदेश

कोर्ट के निर्देश पर भी प्रचीति सूरी का पासपोर्ट नहीं बनाया। पासपोर्ट अधिकारी को कोर्ट हाजिर होने के आदेश

Spread the love

*इंदौर:-बाबा यादव* बास्केटबॉल की नेशनल खिलाड़ी प्रचीति सूरी का पासपोर्ट कुटुम्ब न्यायालय के आदेश के बावजूद अब तक नहीं बन पाया! आदेश का पालन नहीं होने से कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए पासपोर्ट अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया है। प्रचीति को बचपन में गोद लिया गया था, लेकिन गोद लेने वाले माता-पिता के पासपोर्ट के दस्तावेज पर दस्तखत करने से मना कर दिया था।
प्रचीति को अहमदाबाद के रहने वाले पवन सूरी और रोमा सूरी ने वर्ष 2004 में गोद लिया था। जब उनके बच्चे हो गए, तो उन्होंने प्रचीति को पवन की बहन गीता सूरी, जो कि इंदौर में रहती है, उसे सौंप दिया। तब से प्रचीति इंदौर में गीता के साथ ही रह रही है। उसकी उम्र 14 साल है और वो पिछले दो साल से बास्केटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर खेल रही है। हाल ही में उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। गीता सूरी ने पवन और रोमा सूरी से पासपोर्ट के दस्तावेज पर साइन करने को कहा, तो उन्होंने मना कर दिया। इस पर गीता सूरी ने कुटुम्ब न्यायालय में केस दायर किया। इसमें गुहार लगाई कि न्यायालय गीता सूरी को प्रचीति के अभिभावक बनाए और पासपोर्ट विभाग को आदेशित करे कि वह गीता सूरी के हस्ताक्षर से प्रचीति का पासपोर्ट बनाए।
गीता के वकील कृष्ण कालरा ने बताया कि कोर्ट से स्पष्ट आदेश के बावजूद पासपोर्ट विभाग ने प्रचीति का पासपोर्ट नहीं बनाया। आवेदन इंदौर, भोपाल, दिल्ली में घूमता रहा। विभाग ने पवन सूरी, रोमा सूरी और एसपी को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी। कुटुंब न्यायालय में सुनवाई में कोर्ट ने विभाग के इस कृत्य को न्यायालय की अवमानना मानते हुए आदेश दिए कि पासपोर्ट अधिकारी व्यक्तिगत रूप से 25 जुलाई को न्यायालय में उपस्थित हो। एडवोकेट कालरा का कहना है कि यह अपनी तरह का पहला मामला है, जिसमें न्यायालय ने अंतरिम आदेश जारी कर पासपोर्ट बनाने के लिए आदेश दिया है।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *