*इंदौर:-बाबा यादव*
इंदौर में एनएसयूआई छात्र नेताओं ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) परिसर में सोमवार को जमकर हंगामा किया। हंगामा करने वाले एनएसयूआई के छात्र प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेडे़ के नेतृत्व में आए थे। छात्रों की समस्यों को लेकर किए गए इस प्रदर्शन में डीएवीवी की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
छात्रों की समस्या को लेकर किए गए इस प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई छात्रों ने आपा खोया और डीएवीवी परिसर में लगी खिड़कियों के कांच तक फोड़ डाले। खिड़कियों की जालियों को अपना निशाना बनाया। तोड़फोड़ कर रहे छात्र नेता कुलपति नरेंद्र धाकड़ से बात करने की मांग पर अड़े थे। कुलपति हाय हाय के नारे लगाकर छात्रों की सभी समस्याओं को जल्द सुलझानें की चेतावनी भी छात्र नेताओं ने दी। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक छात्रों को परीक्षा से लेकर रिजल्ट और प्रवेश सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुलपति इस मामले में कोई कदम नही उठा रहे हैं, इसलिए एनएसयूआई को डीएवीवी प्रबंधन को नींद से जगाने के लिए हंगामा करना पड़ा। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने अंत में जैसे-तैसे छात्रों का गुस्सा शांत कराया। पुलिस ने कहा कि जिन छात्र नेताओं ने तोड़फोड़ की है, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …