डीएनयु टाईम्स, इंदौर
इन्दौर बाणगंगा थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर 70 से भी ज्यादा चोरी के केस दर्ज है.
बाणगंगा थाना प्रभारी श्री इंद्रमणि पटेल ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सुच के आधार पुलिस टीम ने आरोपी संजय चौहान पिता गणेश चौहान उम्र 32 साल निवासी 4 खम्बे के पास आदर्श इंदिरा नगर इन्दौर वर्तमान पता हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर 01 जिला धार को गिरफ्तार किया । बदमाश के द्वारा अपने साथी पुष्पेन्द्र चौहान के साथ भवानी नगर इन्दौर में 02 चोरी की वारदातें करना कबुली । बदमाश के ऊपर 70 से भी ज्यादा चोरी एवं अन्य आपराधिक मामलें दर्ज है । आरोपी संजय चौहान से थाना बाणगंगा इन्दौर के अपराध क्रमांक 652/19 धारा 457,380 भादवि एवं अपराध क्रमांक 802/19 धारा 457,380 भादवि में भवानी नगर कालोनी से चोरी की वारदातों का मशरुका एक सोने की अंगुठी, कान के एक जोड़ी सोने के टॉप्स, एक जोड़ सोने की बाली एवं एक गैस की टंकी जप्त की गई । बदमाश के द्वारा बदमाश का साथी पुष्पेन्द्र चौहान फरार है जिसकी तलाश हेतु टीम लगाई गई है ।