*इन्दौर:-बाबा यादव*
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर सेल .प. श्री मुकेश जैन द्वारा अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही में दिए गए दिशानिर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 13/03/2018 को राजकुमार पिता जगदीश चौहान (परिवर्तित नाम ) निवासी दवारिकपुरी इंदौर द्वारा फेसबुक पर अपने स्वयं के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी. राजवाला के नाम से बनाकर किसी अज्ञात व्यक्ति दवारा उसके फोटो प्रोफाईल पर अपलोड किया तथा किसी अन्य महिला का अश्लील फोटो पोस्ट किया गया जाकर अश्लील कमेंट कर रहा है। राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा शिकायत की गंभीरता को देखते हुए शिकायत दर्ज कर जांच एआररामपाल को सौंपी गई । शिकायत जांच में प्रकाश में आया कि फेसबुक आईडी जिस मोबाइल नम्बर से बनाई गई है उस मोबाइल नम्बर के धारक का नाम अमित मंडलोई पिता नवीन चन्द मंडलोई निवासी द्वारिकापुरी इन्दौर का रहने वाला पाये जाने पर शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर निरीक्षक अम्बरीश मिश्र द्वारा प्रकरण की विवेचना की गई। सायबर टीम द्वारा अमित से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त मोबाईल सिम का उपयोग राहुल काग पिता रमेशचन्द कांग निवासी मनावर जिला धार द्वारा किया जा रहा है, जो वर्तमान मे इन्दौर में रहकर मेरे साथ डांस क्लास चलाता है एवं पढाई भी करता है। अमित द्वारा बताये गये पते पर तस्दीक करने पर राहुल मंडलोई से पूछताछ की गई जिसने पूछताछ पर बताया कि राजकुमार चौहान मेरे मामा का लड़का है एवं हमारे परिवारिक मनमुटाव के चलते विवाद चल रहा है, जो गुस्से मे
आकर उससे बदला लेने एवं उसे बदनाम करने के लिये फर्जी फेसबुक आईडी. बनाकर उस पर राहुल मंडलोई ने ही महिला क
फोटो अपलोड करना स्वीकार कियाजिस पर से आरोपी राहुल मंडलोई को गिरफ्तार कर उसके अपराध में प्रयुक्त मोबाईल व
सिम जप्त कि जाकर आरोपी की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस प्रकरण में आरोपी सचिन की गिरफ्तारी एवं पतारसी में निरीक्षक अंबरीश मिश्रा 3.नि.अंबाराम बारुड
प्रआररामपालआरविक्रांत , आरआशीष शुक्ला, आर. गजेन्द्र सिंह, आरदिनेश व आनन्द की सराहनीय भूमिका रही है ।