*इंदौर:-बाबा यादव*
दिव्यांगों की नौ सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश दिव्यांग संघ ने बुधनी से भोपाल तक पदयात्रा निकालने की घोषणा की थी । घोषणा के तहत दिव्यांग बुधनी पहुंचे मगर प्रशासन हरकत में आया और सीएम से चर्चा की तथा मंगलवार को सीएम से 5 बजे मुलाकात करवाने की बात कहीं। इसके बाद दिव्यांगों ने पदयात्रा एक शर्त में स्थगित की कि वे सीएम से चर्चा होने ते बुधनी में डेरा डालकर रखेंगे। इस बीच दिव्यागों ने सीएम के जन्मस्थली जैत गाव जाकरे उनके घर के आंगन से मिटटी लाए तथा उसे माथे पर लगाया।
प्रदेश सरकार को इस बार दिव्यागों ने भी परेशान करके रखा है। मैदानी आंदोलन करने में कमजोर पड़ने वाले दिव्यागों की नौ सूत्रीय मांगों पर गौर नही फरमा नहीं है। सरकारी की इस अनदेखी के कारण दिव्यागों ने सीएम शिवराजसिंह चौहान का ध्यान आकर्षण करने के लिए बुधनी से 22 जून को पदयात्रा निकालने की घोषणा के तहत सभी बुधानी पहुंच गए थे तो वहां परकलेक्टर तरूण पथरोडें और एस राजेशसिह की सांस फूल गई थी। दोनो अधिकारियों ने आनन फानन से सीएम से चर्चा की। इस चर्चा के बाद जब दिब्यागों को सीएम से मंगलवार की शाम 5 बजे मुलाकात करने की बात कहीं तो दिव्याग भी अपनी बात पर अड गए कहा कि हम हडताल तो स्थगित करते है मगर रहेंगे बुधनी में ही । सीएम ने हमे फिर से नजरअंदाज को तो पुलिस की लाठिठया खाते हुए भोपाल जाएंगे।
दिव्यागों का नया दांव, सीएम के जन्मस्थली से लाए मिटटी इधर दिव्यागों ने एक नया पैतरा फेंका हड़ताल दो दिन के लिए स्थगित करते हुए बुधनी में रहते हुए सीधे जैत गांव पहुंच गए जहां सीएम शिवराजसिंह चौहान का जन्म हुआ था । दिव्यागों ने उनके जन्मस्थली वाले घर के आॅगन की मिटटी ली ओर उसे माथे पर लगाया तथा उस मिटटी को भोपाल में सीएम को सौपेंगे तथा कहेंगे कि आपको अपनी मिटटी की लाज रखने के लिए दिव्यागों की मांगे पूरी करें। आंदोलन पर उतरे दिव्यांगों ने साफ कहा है कि मंगलवार को सीएम ने मुलाकात नहीं की तो उन्हे कोई रोक नही सकता है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …