*इंदौर:-बाबा यादव*
चुनाव के पहले सरकार के लिए सरकारी विभाग सक्रिय होकर वे सभी उपलब्धियां गिनाने लग जाते है जो अमल में लाई गई है। भले ही योजनाओं से वास्तविक व्यक्ति को लाभ मिला हो या नहीं। सरकारी विभागों में इन दिनों दलित वर्ग के कार्यो का खूब बखान हो रहा है। दलित कृषक से लेकर विधार्थियों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। सरकार का दावा है कि दलित वर्ग के किसानों का सामाजिक विकास हुआ है
दलित वर्ग के लिए कार्य करने वाले आदिम जाति कल्याण विभाग ने सरकार के निर्देश मिलते ही जो योजनाएं इन वर्ग के लिए संचालित हो रही थी उसे सार्वजनिक करके इसी वर्ग के अन्य लोगों को सरकार के प्रति आकर्षित करने का अभियान चलाया है। विभाग ने दलित वर्ग के लोगों को बताया कि सरकार ने उनके वर्ग के लिए जो योजना चलाई है उसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के अजा और जजा वर्ग के किसानों को आर्थिक समृद्वि के लिए विघुत्त्तिकरण की योजना लागू की थी और उससे उनका सामाजिक विकास हुआ है। दलित कृषकों पर विघुत्तिकरण के लिए 9.69 लाख रुपए खर्च किए है। विभाग ने यह गिनाई दलितों के आर्थिक विकास की योजना
अजाक विभाग ने बिखरते दलित वर्ग का सहजने के लिए कहा कि सरकार ने उनके लिए सिविल सेवा योजना, अविवाहित युवक युवतियों से सामान्य वर्ग के युवक युवतियों की शादी करने पर प्रोत्साहन योजना, लागू की है जिसका इन वर्ग के लोगो ने उठाया है। विभाग ने दावा किया है कि विधार्थी वर्ग के लिए जो सरकारी छात्रावासों में नहीं रहे उन्हे अलग से नकद भुगतान कर उनके सम्मान को बरकरार रखा है। यही नहीं अन्य वर्गो के साथ अजा-जजा और दलित वर्ग के आर्थिक रु प से पिछडे युवाओं को स्वालांबी बनाने की योजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / सरकार का दावा दलित वर्ग के किसानों का हुआ विकास। चुनाव के आते ही अजाक विभाग ने गाई सरकार की गाथा
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …