*इंदौर:-बाबा यादव*
स्वच्छता के मापदंडों पर इंदौर ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है, अब बारी है इंदौर को नशा मुक्त बनाने की। इस कार्य में प्रत्येक नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। विशेषकर स्कूली बच्चे और युवा इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस और मादक पदार्थों के दुरुपयोग तथा अवैध तस्करी को रोकने के प्रति जन जागरूकता के लिए नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने उक्त बातें कहीं।
अतिथियों ने युवाओं का आह्वान किया कि इंदौर ने जिस तरह पूरे देश में स्वच्छता के प्रति अलख जला कर अपना नाम रोशन किया है, ठीक उसी तरह नशा के प्रति जन जागरूकता लाकर नशामुक्ति के क्षेत्र में भी अव्वल स्थान पर रहे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एन.सी.बी) के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एनके धाकड़, वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रताप वैदिक, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर लालवानी, नारकोटिक्स विंग इंदौर के उप महानिरीक्षक महेन्द्रसिंह सिकरवार, पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के आंचलिक निदेशक बीआर मीना, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य बीई. बेदुये और फील्ड आउचरीच ब्यूरो, इंदौर के सहायक निदेशक मधुकर पवार विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर कुलपति डॉ धाकड़ ने कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभागियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि वे दूसरों को भी नशा करने से रोकें।
कार्यक्रम के पहले नेहरू स्टेडियम के मुख्य द्वार स्थित प्रांगण से एक विशाल जन जागरुकता रैली निकाली गई। इस रैली में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के इंदौर स्थित फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सीमा सुरक्षा बल, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, राष्ट्रीय कैडेट कोर-एन.सी.सी., नेहरु युवा केंद्र, सामाजिक न्याय विभाग, एसएएफ, गायत्री परिवार, आर्ट आफ लिविंग, डोमेनाज आदि के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, प्रशिक्षणार्थियों और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा अनेक गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। नेहरु स्टेडियम प्रांगण से प्रारंभ हुई यह रैली छावनी, दवा बाजार और शिवाजी वाटिका होते हुए नेहरु स्टेडियम पर समाप्त हुई। रैली में दो हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जो अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिये नशा मुक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
रैली शुरू होते ही बारिस भी शुरू हो गई लेकिन युवाओं और प्रतिभागियों का हौसला पस्त नहीं कर पाई। कार्यक्रम के दौरान भी जोरदार बारिश होती रही और सभी प्रतिभागी कार्यक्रम के अंत तक मौजूद रहे। अतिथियों ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशामुक्ति विषय पर केंद्रीय विद्यालय में आयोजित नारा लेखन, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर भारत सरकार के ब्यूरो आफ आउटरीच एंड कम्यूनिकेशन के भोपाल से आए कलाकारों ने नशा मुक्ति पर शानदार कव्वाली प्रस्तुत कर दर्शकों को नशा नहीं करने की नसीहत दी।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. अलका भार्गव ने किया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, इंदौर के आंचलिक निदेशक श्री बी.आर. मीना ने आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से आग्रह किया कि यदि उन्हे कहीं भी मादक पदार्थों के दुरूपयोग अथवा अवैध तस्करी की जानकारी मिले, इसकी जानकारी एनसीबी., राज्य के नारकोटिक्स विंग या पुलिस विभाग को जरूर दें ताकि समाज को नशामुक्त बनाने में सफलता मिल सके।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …