*इंदौर:-बाबा यादव*
शहर में कब्जा करके अपना रुतबा दिखाने की प्रवृति तेजी से बढ़ती ही जा रही है । ऐसा ही एक मामला तेजाजीनगर के पास स्थित अनुराधा नगर का सामने आया है। यहां पर कालोनी का विकास कार्य चल रहा है और एक स्कूल संचालक ने अपने स्कूल के सामने से गुजर रहे मार्ग पर इन्टरलाकिंग टाइल्स को लगाकर करीब 25000 लोगों के रास्ते को बंद करने किया जा रहा है। इधर स्कूल संचालक का दावा है कि जिस स्थान पर टाईल्स लगाई जा रही है वह सड़क नहीं बल्कि प्लाट है।
अनुराधा नगर में रहने वाले करीब 2500 लोगों ने कालोनी में बनाए जा रहे स्कूल न्यू आम्बेडकर हायर सेकेन्डरी स्कूल के संचालक का विरोध करने पर उतर गए है। अनुराधा नगर और अनुराधा नगर एक्सटेशन के रहवासियों का आरोप है कि स्कूल संचालक त्रिलोक कुशवाह जिस स्थान पर स्कूल भवन के सामने टाईल्स लगवा रहे है वह सडक की जमीन है । जिस पर कब्जा करके पूरी कालोनी का मार्ग अवरूद्व करने का कार्य किया जा रहा है। जिस स्थान पर कब्जा हो रहा है वहां से केवल इन दो कालोनियों के रहवासी ही नहीं बल्कि समीप की दो ओर कालोनी बजरंग नगर तथा आशिष नगर के लोगों का आना जाना रहता है यह मार्ग सीधे रहवासियों को खंडवा रोड से जोडता है।
*अवैध कब्जे से कालोनी की ड्रेनेज लाइन बाधित होगी*
कालोनी के रहवासी चंदन गवली ने बताया कि कालोनी में डेÑनेज लाइन डालने का कार्य चल रहा है और स्कूल संचालक जिस प्रकार से कब्जा कर हेै उसके कारण कालोनी में बिछाई जा रही डेÑनेज लाइन का कार्य बाधित होगा। टाइल्स लगाने वाले स्थान से ना केवल डेÑनेज लाइन डाली जाएगी बल्कि वहां चेम्बर भी बनना है । गवली ने कहा कि यदि अतिक्रमण नही रूका तो कालोनी का विकास कार्य ठप्प हो जाएगा।
टाईल्स के अलावा दीवार भी उठाने का प्रयास
कालोनी के ही रहवासी प्रमोद मंडलोई ने कहा कि स्कूल संचालक त्रिलोक कुशवाह बडी चतुराई से पहले टाईल्स लगा रहा है और धीरे से चारो ओर से कालम भीम की जाली भी डाल दी है ताकि वे दीवार उठाकर पूरी तरह से मार्ग को अवरूध कर दे। कालोनी के इस मार्ग पर यदि निर्माण कर दिया जाता है तो लोगों को एक तरह से बंधक बना दिया जाएगा लोग कहां से निकलेगें।
*सड़क पर नही प्लाट पर निर्माण कर रहा हॅृू*
इधर स्कूल के संचालक त्रिलोक कुशवाह से जब चर्चा की तो उन्होने कहा कि वे जिस स्थान पर टाईल्स लगवा रहे है वह प्लाट नम्बर 25-26 है और नक्शे में कोई मार्ग नहीं है । लोगों को ऐसा लगता है कि चाहे जहां से उन्हे मार्ग मिल जाएं। यह स्थान पहले स्लम एरिया के लिए छोडा गया था बाद में यहां पर प्लाट काटे गए है जिसे हमने खरीदा है। चर्चा के दौरान स्कूल संचालक ने यह जरूर स्वीकारा कि वे प्लाटों के संयुक्तीकरण करके स्कूल भवन का निर्माण कर रहे है जबकि निगम से संयुक्तिकरण का नक्शा पास नहीं है। रजिस्ट्री जरूर संयुक्ती करण की करवाई है।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / स्कूल संचालक ने कालोनी के मुख्य मार्ग पर किया कब्जा तीन अन्य कालोनी का लिंक मार्ग है अनुराधा नगर का मार्ग
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …