Breaking News
Home / Breaking News / वाणिज्य कर आयुक्त राघवेंद्र सिंह ने कॉरेन्टीन क्षेत्र का किया निरीक्षण कर, बैठक में दिये निर्देश

वाणिज्य कर आयुक्त राघवेंद्र सिंह ने कॉरेन्टीन क्षेत्र का किया निरीक्षण कर, बैठक में दिये निर्देश

Spread the love

डीएनयु टाईम्स (राजेन्द्र गुप्ता, धार)

 

धार/कुक्षी। कोरोना वायरस से तीन दिन पूर्व एक युवक की मौत के पश्चातवाणिज्यि कर आयुक्त राघवेंद्र सिंह, जिला कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह कुक्षी पहुंचे। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से संबंधित और क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की संपूर्ण जानकारी ली औऱ स्थानीय अधिकारियों को स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश दिए। वाणिज्यि कर आयुक्त राघवेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों को घरों में रहकर लॉक डॉउन का पालन व सोशल डिस्टेंसिंग रखकर कोरोना महामारी को हराना है। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने एक चर्चा में कहा कि शासन के जितने भी प्रोटोकाल है, उन्हें लागू करते हुए मृतक युवक के रहने वाली जगह को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई है, जो घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। काट्रेक्ट हिस्ट्री के आधार पर हमने ऐसे लोगो को होम आयसोलेशन नही करते हुए स्पेशल क्वारेंटेन कर दिया है, और आगे भी इनके जाँच के सेम्पलीग करेंगे, क्वॉरेंटाईन एरिया को सील कर एक ही आने जाने का मार्ग घोषित किया गया है। हम पहले ही सख्ती से लॉक डाउन का सख्ती से पालन करेंगे तो इस संक्रमण की चेन को रोक लेंगे। जिस इलाके में मृतक रहता था उस इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। क्वॉरेंटइन सेंटर में लोगों को रखकर होने के बाद ही उन्हें जाने दिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर करके हम आम लोगों को संतुष्ट कर उनका दिल और भरोसा जीतेंगे।
सभी वरिष्ठ अधिकारीगण रेस्टहाऊस से सीधे क्वॉरेंटाईन सेंटर गणगौर पैलेस व कन्या छात्रावास पहुंचे, सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया एवं क्वॉरेंटाइन किये गये लोगो से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि लाक डाउन के दौरान नगरवासियों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, प्रशासन इसका पूरा ध्यान रखें। कालाबाजारी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे।

वाणिज्यि कर आयुक्त ने पत्रकारो से संभलकर कवरेज करने को कहा
पत्रकारों से चर्चा करते हुए वाणिज्य कर आयुक्त राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मुंबई में भी आपके साथी संक्रमित हुए हैं। इस बात को ध्यान में रखकर आप सभी सुरक्षा के तौर पर संसाधन उपयोग करते हुए कवरेज करें। उन्होने कहा कि लॉकडाउन संबंधित व नगर मे आम लोगो की प्रतिक्रिया के बारे मे पत्रकारों से पूछा और कहा कि कुछ गडबड हो तो सीधे प्रशासनिक अधिकारियों को बताए। वाणिज्यि कर आयुक्त एवं कलेक्टर ने सफाई कर्मचारियों का भी उत्साहवर्धन किया।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *