*इंदौर:-बाबा यादव*
राज्य सरकार के निर्देश पर जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में चलाए जाने वाले हरियाली महोत्सव को लेकर संभागायुक्त ने सभी कलेक्टरों को जानकारी के साथ बैठक में बुलाया है। सात जुलाई को होने वाली बैठक में कलेक्टरों पर अपने अपने जिलों में पौधारोपण को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी।
संभागायुक्त कार्यालय में शनिवार को संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को बुलाया गया है। इस बैठक में वन विभाग के अधिकारी भी शामिल होगे। सूत्रों ने बताया कि सरकार की हरियाली महोत्सव के तहत हर साल होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में किए जाने वाले घोटालों पर संभागायुक्त राघवेंद्रसिंह नजर है। पिछले कुछ सालों में हुए पौधारोपण और उनकी स्थिति किसी से छिपी नहीं है इसलिए कमीश्नर ने अपने इरादे साफ कर दिए है।
घोटाला या लापरवाही मिली तो खैर नहीं। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो कमीश्नर राघवेन्द्र सिहं के पास इस बात की जानकारी पहुंच गई है कि पौधारोपण के लिए जो संख्या बताई जाती है वह 10 लाख से अधिक होती है मगर जब अभियान खत्म होता है तो उनकी संख्या अंगुलियों पर गिनने लायक हो जाती है। यानि पौधों के नाम पर होने वाले घोटाले साफ तौर से सामने आ जाते है । पौधारोपण के अभियान में केवल प्रशासनिक स्तर पर ही लापरवाही नहीं होती है बल्कि वन विभाग से भी भारी घोटाले करने के संकेत संभागायुक्त को मिले है। इस बार ऐसा माना जा रहा है कि कमीश्नर हरियाली महोत्सव के नाम पर सरकारी खजाने को लूटने वालों को बचने का कोई रास्ता नहीं देंगे।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / हरियाली महोत्सव , घोटालेबाजों पर नजर, संभागायुक्त ने कलेक्टरो की शनिवार को बुलाई बैठक
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …