Breaking News
Home / बड़वानी / *इनसे सीखे हिमत रखना- दोनो टीका लगवा चुकी 99 साल की दादी स्वस्थ होकर पहुंची अपने घर* *दिया कोरोना योद्धाओं को आशीर्वाद-हर एक भारतीय हो स्वस्थ का दिया आशीर्वाद* *कलेक्टर साहब की सजगता ने किया कमल 99 की उम्र में कर दिया धमाल*

*इनसे सीखे हिमत रखना- दोनो टीका लगवा चुकी 99 साल की दादी स्वस्थ होकर पहुंची अपने घर* *दिया कोरोना योद्धाओं को आशीर्वाद-हर एक भारतीय हो स्वस्थ का दिया आशीर्वाद* *कलेक्टर साहब की सजगता ने किया कमल 99 की उम्र में कर दिया धमाल*

Spread the love

*इनसे सीखे हिमत रखना- दोनो टीका लगवा चुकी 99 साल की दादी स्वस्थ होकर पहुंची अपने घर*

*दिया कोरोना योद्धाओं को आशीर्वाद-हर एक भारतीय हो स्वस्थ का दिया आशीर्वाद*

*कलेक्टर साहब की सजगता ने किया कमल 99 की उम्र में कर दिया धमाल*

*बाबा यादव-9926010420*

*बड़वानी:-* जब बुजुर्ग और 100 वर्षो के करीब पँहुच चुकी दादी कोरोना को मात दे सकती है तो हम क्यो नही यही हिम्मत नोजवानो और उम्रदराज लोगो को देते हुए दादी ने हराया कोरोना को इस पर मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर माता के दिल से निकले आशीर्वचन को बताया प्रदेश को कोरोना से मुक्त करने की ईष्ट सिद्धी का मार्ग।
बड़वानी जिला अपनी कार्ययोजना के बेहतर प्रबंधन एवं जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के सामुहिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के कारण तेजी से कोरोना मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ता जा रहा है। बुधवार को जिले में 1.61 प्रतिशत की दर से मात्र 12 कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, वहीं कोविड अस्पताल एवं कोविड केअर सेंटर से प्रतिदिन स्वस्थ होकर घर लौटने वालो की संख्या पाजिटिव प्राप्त हो रही संख्या से 7 गुणा से भी अधिक है। जिसके कारण जिले में प्रायवेट चिकित्सा संस्थानों के साथ – साथ शासकीय चिकित्सालयों, कोविड केअर सेंटरों में बढ़ी तादात में बेड रिक्त है। कोविड केअर सेंटर लिख रहे है सफलता की नई ईबारत
जिले में संचालित कोविड अस्पताल एवं कोविड केअर सेंटर अपने बेहतर संचालन एवं जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के सतत निरीक्षण एवं नित्य नये साधन उपलब्ध कराने के कारण सफलता की नई इबारत लिख रहे है। इन केन्द्रों से शतायु के करीब पहुंच चुके लोग भी पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे है।
मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर माता के आशीर्वाद को ईष्ट सिद्धी का मार्ग बताया
जिले के सबसे दुरस्त एवं महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित खेतिया के कोविड केअर सेंटर से 99 वर्षीय श्रीमती जड़ीबाई गवली एक किडनी होने के पश्चात भी सिर्फ इसलिये स्वस्थ होकर अपने घर लौट पाई कि उन्होने कोरोना वैक्सीन के दोनो टीके लगवा रखे थे और केन्द्र के सेवाभावी चिकित्सको, पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यो ने उनकी सेवा अपनी दादी मानकर किया । घर लौट रही श्रीमती जड़ीबाई ने इसका श्रेय अपने अंदाज में केन्द्र पर पदस्थ कर्मियों को दिया। जिसके विडियों पर कलेक्टर बड़वानी ने ट्वीट कर माता के इस आशीर्वाद को, अपने एवं जिले के समस्त कोरोना योद्धाओं को नैतिक मनोबल प्रदान करने वाला बताया था ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने अपने आफिसियल सीएमओ मध्यप्रदेश के ट्वीटर अकाउंट पर कलेक्टर के ट्वीट पर इन शब्दों में ‘‘ आशीर्वाद में बड़ी ताकत है, सच्चे दिल से निकले आशीर्वचन कभी निष्फल नही होते । वृद्धजनों का आशीर्वाद अमूल्य सम्पत्ति है। आपके इस आशीर्वाद से ही कोरोना को हराने के ईष्ट की सिद्धी होगी और प्रदेश का कल्याण होगा । ‘‘ ट्वीट किया । वन्ही जिले को कोविड से मुक्त कराने में कलेक्टर शिवराज सिंग वर्मा की भूमिका भी काबिलेतारीफ है न रात देखी न दिन प्रतिदिन किया अस्पतालों का दौरा व बाजार का भी जंहा गलत होता दिखा तत्काल उसे दुरुस्त करवाया यंही के एक कोविड सेंटर में बड़वानी निवासी विकाश जी जामरे के पिता कोविड के चलते एडमिट थे कलेक्टर महोदय जब यँहा का दौरा कर रहे थे तो उन्होंने न किसी सेंटर के अधिकारियों से व्यवस्था के बारे में पूछा बल्कि जो सही बताए उसका तत्काल चयन कर एक आम व्यक्ति (विकाश जामरे)से पूछा कि केसी यंहाकि व्यवस्था है और यँहा क्या होना चाहिए जिस पर कलेक्टर को विकाश ने बताया कि यँहा सब ठीक है बस सेनिटाइजर व झाड़ू पोंछा समय पर नही लगता तो कलेक्टर महोदय ने तत्काल इस अव्यवस्था को दुरुस्त करवाया अगर ऐसे ही अधिकारी हर जिले में हो तो कोरोना क्या कोरोना का…….आजाये तो उसे औंधे पांव लौटना पड़ेगा।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *