*इन्दौर:-बाबा*
पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि इन्दौर के राजेन्द्र नगर क्षेत्र के बीजलपुर गाँव में पुल के पास एक 3 साल का बच्चा मिला है। ये बच्चा अपने बारे मे कुछ बता नहीं पा रहा है। राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम ने सूचना मिलते ही राजेन्द्र नगर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर को सूचित किया। डायल-100 वाहन बच्चा मिलने वाले स्थान पर भेजा, जिसने मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण मे लिया तथा बच्चे के माता पिता की तलाश शुरू की। जानकारी अनुसार मानसिंह निवासी ग्राम तेजपुर का 3 साल का बच्चा राजू खेलते-खेलते घर का रास्ता भटक गया और घर से दूर बीजलपुर गाँव मे पुल के पास चला गया था। सूचना मिलने पर डायल 100-वाहन स्टाफ व्दारा मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने साथ लेकर परिजनों को आस-पास तलाश किया। परिजनों की जानकारी मिलने पर जाँच पड़ताल के बाद बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। स्टाफ ने बताया राजू के परिजन भी काफी देर से तलाश कर रहे थे। कोई जानकारी न मिलने से उसकी माँ का रो रोकर बुरा हाल हो गया था। डायल 100 स्टाफ की तत्परता तथा प्रयासों के कारण राजू अपनी माँ के पास सुरक्षित पहुँच पाया।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …