*इंदौर:-बाबा यादव*
इंदौर से भोपाल पहुंचे कांग्रेस नेताओं को कमलनाथ के बंगले से मुह लटकाकर वापस लौटना पड़ा। इंदौर नेताओं ने अपनी जमावट करने और पीसीसी में जगह नहीं मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मिलने पहुंचे थे। जहां वे इंदौरी रूतबा दिखाने का प्रयास करने लगे तो नाथ के पीए ने उन्हे बंगले से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
कांग्रेस नेताओं के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जब भोपाल में अपने बंगले पर पार्टी के पूर्व विधायकों को चर्चा के लिए बुलाया था और वे चर्चा के लिए बैठक कक्ष में थे तो इस दौरान इंदौर से तीन नेता पूर्व पार्षद रमेश उस्ताद यादव, कमल वर्मा और पीडी अग्रवाल पहुंचे। इन इंदौरी नेताओं ने कमलनाथ से मिलने के लिए उनके पीऐ आर के मगलानी से जोर अजमाइश की और इंदौरी रूतबा दिखाने का प्रयास किया। पहले तो पीए ने उन्हे समझाया कि नाथ साब किसी से नहीं मिलेंगे तो वे नही माने। इंदौरी नेताओं की जिद देखकर पीए मगलानी आगबबूला हो गए उन्हे तीखे स्वर में कहा कि तुरंत बंगले से बाहर हो जाओं वर्ना कभी बंगले में घूसने तक नहीं दूंगा।
पीए के तेवर देख तीनों इंदौरी नेता मुंह लटकाकर वापस लौट आएं। बताते है कि पीडी अग्रवाल पहले कमलनाथ के साथ थे मगर बाद में उनका साथ छोडकर उनके ही खिलाफ काम करने लगे थे। जिससे नाथ खफा थे। तीनो नेता उन्हे पद देने की गुहार लगाने गए थे। नाथ के बंगले पर जब यह संवाद चल रहा था तो वहां पर इंदौर के पूर्व विधायक अश्विन जोशी, सज्जनसिंह वर्मा, तुलसी सिलावट, पंकज संघवी इंदौर के कार्यवाहक अध्यक्ष विनया वकलीवाल भी मौजूद थे।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …