डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में अँधेरे का फायदा उठाकर आरोपियों ने अपने ही पहचान वाले चुराया मोबाईल ,श्री राजीव भदौरिया थाना प्रभारी हीरा नगर ने बताया कि वीणा नगर रहवासी फरियादिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका मोबाईल घर से ही किसी ने चुरा लिया है.
उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एएसआई एच एच कुरैशी ने तप्तीश करते हुए गौरी नगर निवासी राहुल पिता मुन्नालाल सूर्यवंशी , गोलू , मनोज उर्फ़ राजा को गिरफ्तार किया .
पूछताछ में आरोपियों मोबाईल चुराना स्वीकार किया , आरोपियों ने बताया कि वो लोग फरियादी से मिलने उसके घर गए थे , बात करने के दौरान लाईट चली गयी और उसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने मोबाईल उठा लिया . उसके बाद फरियादिया के पूछने पर उसे धमकियां भी दी .
उक्त अपराध की विवेचना कर आईपीसी कि धारा 506,34 और 380 के अंतर्गत कार्यवाही की गई.
उक्त कार्यवाही में एएसआई एच एच कुरैशी के साथ आरक्षक अजीत सिंह की मुख्य भूमिका रही.