गोल्ड अक्षय कुमार की अगली फिल्म का एलान काफी समय कर दिया गया था और फिल्म का हाल ही में पहला टीज़र रिलीज़ किया गया जिसे सबसे बहुत प्रशंसा प्राप्त हुई. फिल्म को सिनेमा घरों में किया जायेगा रिलीज़ 15 अगस्त 2018 यानी स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर. फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है और आधारित है 1948 के लंदन में हुए ओलंपिक्स खेलों पर है | रितेश सिदवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनाई गयी फिल्म “गोल्ड” में अक्षय एक हॉकी कोच की भूमिका निभाते नज़र आएंगे |
कंगना रनौत की अगली फिल्म ‘मणिकर्णिका’ शायद अक्षय की इस फिल्म से लेगी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर | जहां फिल्म को पहले अप्रैल के महीने में किया जाना था रिलीज़, लेकिन अभी तक फिल्म की शूटिंग और तैयारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है जिस वजह से इसकी रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है | अक्षय-कंगना बॉक्स ऑफिस पर एक दुसरे से टक्कर लेंगे पहेली बार | जहां यह खबर अभी पक्की नहीं है क्यूंकि अभी तक कंगना की इस फिल्म को एक पक्की रिलीज़ डेट नहीं मिली है. लेकिन अगर ये दोनों फ़िल्में एक दुसरे से टक्कर लेंगी; तो दर्शकों के लिए काफी उत्सुकता की बात होगी |