डिएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट)
भोपाल,11 फरवरी 2020
मध्यप्रदेश पुलिस की बैडमिंटन टीम ने अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैम्पियनशिप की युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ श्री रवि गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह की जोड़ी ने बीएसएफ की टीम को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
मध्यप्रदेश पुलिस की बैडमिंटन टीम ने टीम स्पर्धा में राजस्थान, बीपीआरएनडी एवं एनडीआरएफ की टीम को पराजित किया। मध्यप्रदेश पुलिस टीम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री रवि गुप्ता, एसपी सायबर सेल श्री जितेन्द्र सिंह के अलावा एआईजी श्री सांई कृष्णा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास व उप निरीक्षक श्री अखिल सिंह सहित अन्य खिलाड़ी शामिल थे।
ज्ञात हो गत 3 से 9 फरवरी तक सीएपीटी ( केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी) कान्हा सैंया में आयोजित हुई अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैम्पियनशिप में 22 राज्य, 5 केन्द्र शासित प्रदेशों की पुलिस टीम एवं 11 केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों सहित 37 टीमों ने हिस्सा लिया।