*इंदौर:-बाबा*
देवी अहिल्या विमानतल को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने की कवायद तेजी से चल रही है। यहां यात्रियों के साथ विमान कंपनियों को मिलने वाली सारी सुविधाओं का प्रतिफल है कि अगले माह एक बड़ी विमान कंपनी श्रीलंका तक उड़ान भरेगी। डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि वर्तमान में इंदौर से देश के लगभग हर राज्यों तक विमान सेवाएं मिल रही है। प्रतिदिन 70 उड़ानें भरी जाती है। यहां जेट एयरवेज, इंडिगो, इंडियन एयरलाइंस की कंपनियां सेवाएं देने में लगी है। इंदौर से इलाहाबाद, लखनऊ तक सीधी उड़ान मिलने से यात्रियों को फायदा होने लगा है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है। पिछले दिनों जेट एयरवेज कंपनी ने एक पत्र विमानतल प्रशासन को लिखा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …