*इंदौर:- बाबा यादव*
इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) ने बंगाली चौराहा की अपनी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया था। बाद में इस जमीन के 13 भूखंडों को बेचने टेंडर बुलाए गए हैं। टेंडर खुलते ही प्लॉटों को खरीदने 10 गुना अधिक आवेदन आए। यह देख प्राधिकरण ने प्लॉटों की कीमत में भी काफी बढ़ोतरी कर दी है।
आईडीए ने बंगाली चौराहा स्थित इस मोके की जमीन के पीछे वाले प्लॉटों की कीमत 9 हजार रुपए स्क्वेयर फीट और आगे के प्लॉटों 10 हजार रुपए स्क्वेयर फीट थो। अब इन प्लॉटों की कीमत 15 हजार रुपए स्क्वेयर फीट से अधिक रखी जाना प्रस्तावित है। इन प्लाटों को बेचने के बाद आईडीए 15 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त कर सकता है। प्राधिकरण अध्यक्ष शंकर लालवानी ने बताया कि रिंगरोड बंगाली चौराहा पर जमीन मुक्त करवाने के बाद उसे छोटे आवासीय भूखंडों के रुप में देने का निर्णय लिया था। इसके लिए जुलाई के पहले सप्ताह में विज्ञप्ति जारी की गई थी। इन भूखंडों के लिए लगभग 200 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राधिकरण ने यह भूखंड न्यायालय के निर्णय के बाद खाली करवाए थे। योजना क्रमांक 94 सेक्टर-ई के रुप में यहां पहले से ही छोटे आवासीय भूखंड ले-आउट में थे। बंगाली चौराहे के समीप होने से इनका उपयोग आवासीय होने के बाद वाणिज्यिक रुप में किया जाना भी संभव हो सकता है। फ्री होल्ड पर मिलने से इन प्लॉटों के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किए हैं। माना जा रहा है कि इन प्लॉटों के लिए तय रेट से दोगुना दाम मिल सकते हैं। ऐसा होने पर प्राधिकरण के राजस्व में भी काफी वृद्धि हो जाएगी।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …