इंदौर:-DNU देशभर के कई राज्यों और शहरों में चोरी, डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों के गिरोह को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े पांच सदस्यीय गिरोह के कब्जे से दो बंदूकों सहित लाखों रुपए का माल बरामद हुआ है। गिरोह के सरगना की पांच राज्यों की पुलिस को तलाश थी।
उज्जैन पुलिस ने चोरी डकैती करने वाले पांच सदस्यीय पारदी गिरोह को चोरी की एक वारदात को अंजाम देते हुए गिरफ्तार किया है। पारदी गिरोह के मुखिया अजमल पारदी 25 साल का है और उसके गिरोह में 19 साल का श्यामबाबू है तो 45 और 55 साल के गोवर्धन माली तथा गोपाल भील है। उज्जैन पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के बाद उनके ठिकानों पर छापामारी की तो 2 बंदूके बरामद हुई तथा उज्जैन जिले में ही 23 चोरियों की वारदातों को अंजाम देना कबूला। पुलिस के हत्थे चढे पारदी गिरोह ने बताया कि वे लोग पहले चार पहिया वाहनों से चोरी करने और डकैती डालने की योजना बनाते थे इसके बाद वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह ने इंदौर, रतलाम शाजापुर, देवास आदि स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सरगना अजमल पारदी पर गुना के अलावा गुडगांव, हरियाणा, राजस्थान, झालावाड़ और बांरा राज्यों और जिलों की पुलिस को तलाश है। इधर पुलिस आरोपी गिरोह से पूछताछ कर रही है जो और भी वारदातों को अंजाम देने की घटनाओं को राजफॉश कर सकते है।
Check Also
कम्प्यूटर बाबा ने फिर किया दावा भाजपा के 4 विधायक मेरे सम्पर्क में
Spread the loveडीएनयु टाईम्स (राजेंद्र परिहार, उज्जैन) उज्जैन में हुई प्रेस वार्ता में कम्प्यूटर बाबा …