*इंदौर:-बाबा*
जूनी इंदौर पुलिस ने अपहरण के फरार आरोपी आशीष साहू को गिरफ्तारी किया। इस पर 5 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने सूचना मिलने पर उसे छोटी ग्वालटोली क्षेत्र से घेराबंदी करके गिरफ्तार किया। अपहरण के इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जूनी इंदौर थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 402/17 धारा 365, 347, 368, 323, 506 में अपहरण के आरोपी छोटी बाई, पुजा उर्फ काजल, बबलू शेख और बाबूलाल दयाल को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था। मुख्य आरोपी आशीष साहू घटना के दिन से ही फरार चल रहा था।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …