*इंदौर:-बाबा यादव*
पश्चिम रेलवे के इंदौर जंक्शन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुरे स्टेशन को 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखना शुरू कर दिया है। दरअसल रेलवे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने वाली ट्रेनों, यात्रियों की सुरक्षा चेकिंग अब कर्मचारियों के बजाय सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। इसके लिए रेलवे स्टेशन, रेलवे यार्ड, वेटिंग रूम सहित अन्य स्थानों पर 54 कैमरे से निगरानी रखनी शुरू कर दी हैं, जिसके लिए इसका कंट्रोल रुम आरपीएफ थाने में बनाया गया हैं।
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर के रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाते हुए रेलवे विभाग ने रेलवे परिसर को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से लेस कर दिया हैं। वहीं प्लेटफॉर्म से आने और जाने वाली ट्रेनों की सुरक्षा चेकिंग, यात्रियों, सहित किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की निगरानी आरपीएफ अपने कण्ट्रोल रूप से भी रख सकेगी। इसके साथ ही स्टेशन मास्टर के कैबिन में भी स्क्रीन लगाई जाएगी, ताकि वहां से बैठकर ट्रेनों पर निगरानी रखी जा सके। अगर रेलवे यार्ड में खड़ी किसी ट्रेन में कोई असामजिक तत्व छेड़छाड़ करता है या किसी कर्मचारी की लापरवाही पाई जाती है तो उस पर भी तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / अब 54 आंखो की निगरानी में इंदौर रेलवे स्टेशन सीसीटीवी कैमरो से लैस हुआ इंदौर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, रेलवे यार्ड व अन्य स्थानों पर रहेगी नजर
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …