*अर्न्तराष्ट्रीय वेबिनार:-तीन दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय निःशुल्क वेबिनार(ऑनलाईन) इमर्जिंग ट्रेंड ओन मटेरियल साइंस का*
*धार:-बाबा9926010420*
महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार महाविद्यालय एवं भारतीय भौतिकी परिषद आर सी 9 के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय निःशुल्क वेबिनार(ऑनलाईन) इमर्जिंग ट्रेंड ओन मटेरियल साइंस का आयोजन दिनांक 05.07.2020 को प्रातः 10ः00 बजे से प्रारंभ होगा।
वेबिनार (ऑनलाईन) का उद्घाटन देवी अहिल्या विष्वविद्यालय की कुलपति माननीय डॉ. रेणु जैन द्वारा किया जावेगा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त संचालक, उच्च षिक्षा, इन्दौर डॉ. सुरेष सिलावट करेंगे। संस्था के प्राचार्य डॉ. एच.एल. फुलवरे के द्वारा माननीय कुलपति महोदय एवं अध्यक्ष का वेबिनार में स्वागत किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सागर सेन की जानकारी के अनुसार अर्न्तराष्ट्रीय वेबिनार की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है और भौतिक शास्त्र के विभाग अध्यक्ष डॉ बी डी श्रीवास्तव के अनुसार ये वेबिनर मटेरियल साइंस पर विश्व में हाल ही में जो रिसर्च हो रही है उस पर आधारित है । वेबिनार में अर्न्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रो. अजय गुप्ता (भारत), डॉ. सोरभ सिंग, (जापान), मनीष कुमार (दक्षिण कोरिया), एवं प्रो. रत्नेष गुप्ता, श्यामल चटर्जी, अरविन्द योगी एवं डॉ. संजय उपाध्याय (भारत के प्रतिष्ठित संस्था से) आदि के द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया जावेगा। वेबिनार पूर्णतः निःष्ुल्क है।
वेबिनार में लाभ प्राप्त करने हेतु सम्पूर्ण भारत एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के लगभग 1300 छात्र-छात्राऐं, रिसर्च स्कॉलर, प्राध्यापक एंव वैज्ञानिकों ने अपना पंजीयन करा लिया है।
प्राचार्य
महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
धार (म.प्र.)