Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / आबकारी अधिकारियों ने 24 पेटी शराब में ही अपनी पीठ थपथपाई

आबकारी अधिकारियों ने 24 पेटी शराब में ही अपनी पीठ थपथपाई

Spread the love

*इंदौर:-बाबा*
इंदौर में अवैध शराब की खरीदी ब्रिकी जोरों पर है लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई कितनी सार्थक है यह तो जग जाहिर है। इधर नवागत आबकारी आयुक्त ने इंदौर में कार्यभार सम्भालने के बाद अधिनस्थों को अवैध शराब पकडने के निर्देश दिए तो अधिकारियों ने भी दो स्थानों से 24 पेटी शराब पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा ली।आबकारी विभाग ने सोमवार को शहर में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर नवागत सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के सामने यह दिखाने का प्रयास किया कि विभाग कार्रवाई करता है।  नियंत्रण कक्ष प्रभारी संतोष कुशवाह एवं वृत्त बम्बई बाजार उपनिरीक्षक  देवेन्द्र शर्मा ने एक होण्डा एक्टिवा एम पी 09- यूजी- 5727 से अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे  12 पेटी शराब जब्त कर धारा 34 (2)  मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के  तहत प्रकरण दर्ज कर  किया और नवागत अधिकारी खरे को यह बताने का प्रयास किया कि विभाग अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्यवाई करता है। कन्ट्रोल रूम के अधिकारियों ने इसी तरह एक और कार्रवाई करते हुए एक आदतन अपराधी बंटी पिता पप्पू और सोनू पिता कपूरचंद जोगी को दो पहिया वाहन एम पी 09- बी-1416 से पकड़ा और इनके पास से भी 12 पेटी शराब जब्त की है। आबकारी विभाग ने दोनों स्थानों पर जो कार्रवाई की है उसमें 12-12 पेटी ही शराब जब्त की है जिससे साफ है कि अधिकारियों ने शराब ठेकेदारों से मिलकर अवैध शराब पकड़ कर यह बताने का प्रयास किया है कि कार्रवाई जारी है, जबकि हकीकत यह है कि लायसेंसी दूकानों का माल कालोनियों, मोहल्लों और गांवों में खुले रूप से खुद आबकारी ठेकेदार विकवाते है जिसमें अधिकारियों और पुलिस की मिली भगत होती है।

About DNU TIMES

Check Also

चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान

Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *