डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
श्रीमान कलेक्टर महोदय श्री लोकेश जाटव के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी द्वारा जिला इंदौर को “ग्रीन सर्कल-क्लीन सर्कल” बनाये जाने हेतु दिये निर्देशानुसार इंदौर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय,एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 06.01.2020 को सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री के के विश्वकर्मा के नेतृत्व में आबकारी वृत्त-सावेर के प्रभारी उपनिरीक्षक बी.डी.अहरवार एवं उनकी टीम द्वारा अवैध मदिरा तस्कर के विरुद्ध बडी कार्यवाही की गई।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज वृत के ग्राम टिटावदा में शराब तस्कर मेहरबान सिंह पिता कुंवर सिंह की किराना गुमटी की विधिवत तलाशी लेने पर गुमटी के अंदर से 323 पाव देशी मदिरा प्लेन के बरामद होने से आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क एवं 34 (2) का प्रकरण पंजीबध्द किया गया, बाद विधिवत् कार्यवाही करते हुए आरोपी को आज दिनाँक 07/01/2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया …. प्रकरण में विवेचना जारी है .. उक्त प्रकरण में जब्तशुदा मदिरा का बाजार मूल्य 20,000/- रुपये है।
उक्त कार्यवाही में वृत के आबकारी आरक्षक श्री मनोज खरे,श्री सतीश शर्मा, श्री नंदलाल कीर, का सराहनीय योगदान रहा.
शराब माफियाओं के विरुद्ध आबकारी विभाग का अभियान निरंतर जारी रहेगा।