डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट)
इंडियन नेवी की वॉरशिप आईएनएस विशाखापट्टनम पर शुक्रवार शाम को लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। आग जहाज के दूसरे और तीसरे डेक पर लगी थी। इस वॉरशिप का निर्माणकार्य इस समय साउथ मुंबई के मंझगांव डॉकयार्ड में चल रहा है। जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पहचान ठेके के मजदूर के तौर पर हुई है। माना जा रहा है कि इसकी मौत शायद दम घुटने की वजह से हुई है।
आग लगने की घटना शुक्रवार की शाम पांच बजकर 44 मिनट पर हुई। इंडियन नेवी ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। आग लगने के तुरंत बाद दमकल की आठ गाड़ियों और क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। आग क्यों लगी इसका पता इन्क्वॉयरी पूरी होने के बाद ही लग सकेगा।
फायर ब्रिगेड के मुखिया पीएस रहानग्दले ने बताया, ‘निर्माणाधीन युद्धपोत विशाखापट्टनम पर शाम 5:44 मिनट पर आग लगी। देखते ही देखते आग जहाज के दूसरे डेक तक पहुंच गई। इसका धुंआ पूरे जहाज पर फैल गया।