डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर गीतेश कुमार गर्ग ने बताया कि एस.टी.एफ. इन्दौर के सहायक उप निरीक्षक अमित दीक्षित को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि, इन्दौर के आर.एन.टी.मार्ग स्थित शाम टॉवर की दूसरी मंजिल पर देवास के युवकों द्वारा फायनेन्स कम्पनी की आड में नकली नोटो का बडा कारोबार किया जा रहा है और इन रुपयों को आसपास के बाजारों में चलाकर टाटा नेक्सॉन गाडी में ऐश अयाशी कर रहे है।
उक्त सुचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा दबिश दिये जाने पर बिजासन कॉलोनी के मकान में रूद्र चोैहान पिता चंदर सिंह चौहान उसके साथी भोला चौहान उर्फ देवेन्द्र चौहान पिता गणेश चौहान और दिलीप चौहान पिता मांगीलाल चौहान निवासी इटावा देवास के कब्जे से कुल 1,83,600 रूपयें के जाली नोट बरामद कर हिरासत में लिया गया। पुलिस टीम को देखते ही इनके साथी दिलीप चौहान ने झोले में रखे हुए नोटो को जलाने का प्रयास किया जिसे तत्परता से टीम द्वारा बुझाया गया एवं जाली नोटो को जप्त किया गया। जाली नोट को छापने में प्रयुक्त कलर प्रिन्टर जप्त किया गया।
एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा नकली नोट के जखीरे को पकडने में सहायक उप निरीक्षक श्री अमित दीक्षित की प्रमुख भूमिका रही है एस.टी.एफ. इन्दौर टीम में निरीक्षक गोपाल सूर्यवंशी, सउनि ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिंह चौहान, प्र.आर. झनकलाल पटेल, आर. विनोद यादव, आर. विवेक द्विवेदी, भीषमपाल, सुरेश मिश्रा की उल्लेखनीय भूमिका रही है।