*इंदौर:-बाबा*
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान की विश्वसनीयता बनाये रखने के लिये लागू की जाने वाली वीवीपेट सिस्टम की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान इंदौर जिले में जोर-शोर से जारी है। मतदाताओं को इस सिस्टम के प्रति जागरूक करने और वीवीपेट मशीन की जानकारी देने के लिये एक रथ जिले में भ्रमण कर रहा है। इस रथ के माध्यम से अब तक 15 दिनों में सवा दो सौ से अधिक मतदान केन्द्रों के हजारों मतदाताओं को वीवीपेट की कार्यप्रणाली समझायी जा चुकी है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वीवीपेट के संबंध में जागरूकता के लिये एक विशेष रथ तैयार किया गया है। इस रथ ने इंदौर जिले में 12 जुलाई से अपना भ्रमण शुरू किया है। यह रथ 10 अगस्त तक इंदौर जिले में रहेगा। रथ प्रतिदिन 15 से 20 मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर रहा है। जगह-जगह रूककर यह मतदाताओं को वीवीपेट की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया जा रहा है। लाइव डेमो भी दिखाया जा रहा है। रथ के माध्यम से अब तक हजारों मतदाताओं से सीधा सम्पर्क कर उन्हें जानकारी दी गई। जिले में इसके लिये विधानसभावार रूट चार्ट निर्धारित कर विस्तृत कार्यक्रम बनाया गया है। वीवीपेट जागरूकता रथ के साथ ट्रेनर और काउंसलर भी साथ जा रहे हैं। मतदाताओं को लाइव डेमो के माध्यम से वीवीपेट के डिस्प्ले में उनके द्वारा किये गये मतदान की जानकारी दिखाई जा रही है, जो कि उन्हें सात सेकण्ड तक डिस्प्ले में दिखाई देती है। वीवीपेट से निकली पर्ची उसके बॉक्स में संधारित रहती है। प्रदर्शन के दौरान मतदाताओं को वोट डालने की प्रक्रिया भी समझायी जा रही है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह रथ आज राऊ विधानसभा क्षेत्र के बिजलपुर, सिलिकान सिटी, चोइथराम मण्डी चौराहा, बिचौली मर्दाना एवं पालदा चौराहा पर घुमा और मतदाताओं को जागरूक किया। इसी तरह कल 27 जुलाई को धार रोड, केट चौराहा, रंगवासा और राऊ में घुमा। आज 29 जुलाई को देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़ा बांगड़दा, गाँधी नगर, देवधरम तथा मिर्जापुरा, उषापुरा और आगरा में भ्रमण करेगा।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / इंदौर जिले में वीवीपेट जागरूकता अभियान जारी 15 दिनों में सवा दो सौ से अधिक मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को कार्यप्रणाली बताई
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …