डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर के हीरा नगर थाना में दिनांक 22 दिसंबर 2018 को अभिषेक यादव पिता रघुराज यादव उम्र 16 वर्ष निवासी 120 खातीपुरा के गुमशुदगी होने की शिकायत दर्ज हुई थी उक्त शिकायत पर जाँच करते हुए थाना हीरा नगर में पदस्थ एएसआई एच.एच. कुरैशी को चाईल्ड होम मुंबई से अभिषेक के वहां होने की सुचना मिली जिस पर एएसआई कुरैशी अभिषेक के पिता को लेकर मुंबई पहुंचे. जहाँ 7 महीने से लापता बेटे को उसके पिता से मिलवाया
श्री कुरैशी ने बताया कि बच्चे से पूछने पर उसने बताया कि वह अलग अलग शहरो में घूमने के लिए घर से गया था. इन ७ महीनों में वह आगरा , मथुरा, दिल्ली रहा . कही होटल पर कही छोटी छोटी दुकानों पर काम करके वह घूमता रहा , मुंबई आने पर चाईल्ड होम वालों ने उसे देखा और थाने पर सुचना दी.